MLA खरीद-फरोख्त मामला: सीएम केजरीवाल के बाद AAP नेता आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी और BJP के बीच सियासत चरम पर है। AAP MLA खरीद-फरोख्त मामले में दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई है। दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को अरविंद केजरीवाल के घर नोटिस थमाने पहुंची थी। इसके बाद टीम आप नेता आतिशी के घर भी पहुंच गई।

​रविवार को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की मंत्री आतिशी को नोटिस थमाने के लिए उनके आवास पर पहुंची है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री आतिशी अपने आवास पर मौजूद नहीं हैं।

फिलहाल, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की एक टीम दिल्ली के मंत्री और आप नेता आतिशी के आवास पर मौजूद हैं। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भाजपा के नेताओं पर आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था।

आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली आप के सात विधायकों से संपर्क कर 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया। बीजेपी के नेता दिल्ली सत्ताधारी आप के 21 ​विधायकों को तोड़ना चाहते हैं। इतना ही नहीं आतिशी ने बीजेपी पर पार्टी को तोड़ने के लिए सियासत रचने का भी आरोप लगाया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.