मणिशंकर अय्यर की बेटी को राम मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

मणिशंकर अय्यर की बेटी के राम मंदिर पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज...

FIR Against Suranya Aiyar: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार मणिशंकर अय्यर अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहते हैं. लेकिन इसबार मामला बिल्कुल अलग है. क्योंकि इसबार विवादित बयान मणिशंकर अय्यर नहीं. बल्कि उनकी बेटी ने दिया है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक बयान’ पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है.

बता दें कि यह केस सुप्रीम कोर्ट के वकील और भाजपा नेता अजय अग्रवाल की शिकायत पर दर्ज किया गया है. भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि सुरन्या अय्यर ने बीते 20 जनवरी 2024 और अन्य तारीखों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

बता दें कि अजय अग्रवाल ने इस बयान से जुड़े कुछ वीडियो पुलिस को दिखाते हुए सुरन्या अय्यर के खिलाफ केस दर्ज करने का अनुरोध किया था.

RWA ने सुरन्या अय्यर को सोसायटी छोड़ने को कहा

वहीं, दूसरी ओर इस मामले में दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन के रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने बीती 31 जनवरी को सुरन्या अय्यर को उनके इन पोस्ट की वजह से सोसायटी से बाहर जाने को कहा था.

Also Read: MLA खरीद-फरोख्त मामला: सीएम केजरीवाल के बाद AAP नेता आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

आरडब्ल्यूए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, ”सुरन्या अय्यर, आपके जैसे निवासी की ओर से एक शांतिप्रिय इलाके में 3 दिन के उपवास की घोषणा करना नफरत भरा भाषण और काम है. यदि आप राम मंदिर के अभिषेक से नाखुश हैं, तो आप अदालत में जा सकती हैं. और फैसले को चुनौती दे सकती हैं, लेकिन फिर से ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों जो कॉलोनी के चारों तरफ तनाव और नफरत पैदा करती हैं. यदि आप अब भी सोचती हैं कि आपने जो किया वो सही है, तो हम आपको सुझाव देंगे कि कृपया किसी अन्य कॉलोनी में चली जाएं.”

आखिर क्या था पूरा मामला

दरअसल, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने राम मंदिर निर्माण के विरोध में तीन दिन का व्रत रखा था. और सोशल मीडिया पर सनातन धर्म के खिलाफ अपशब्द पोस्ट किए थे. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.