‘अमेठी से भागने के बाद वायनाड भी छोड़ देंगे’, नांदेड़ की रैली में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर वार

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नादेड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद विश्लेषण के बाद ये विश्वास पक्का हो गया है कि फर्स्ट फेस की वोटिंग में एनडीए के पक्ष में एक तरफा वोटिंग हुई।

‘INDI गठबंधन को जनता ने नकारा’

चुनावी संबोधन में पीए मोदी ने कहा कि मतदाता देख रहे हैं कि INDIA गठबंधन के लोग अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। पहले चरण में जनता ने INDI गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ये लोग दावे जो भी करें, लेकिन सच्चाई ये है कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस के नेताओं ने हार मान ली है। इसलिए कुछ नेता, जो लोकसभा से जीतकर आते थे, इस बार राज्यसभा के जरिए अंदर जाकर बैठ गए हैं। हालात ये हैं कि विपक्षी गठबंधन को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। ज्यादातर सीटों पर इनकी पार्टी के नेता चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता पर बोला हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर जोरदार हमला बोला। मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादा और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। आगामी 26 अप्रैल को मतदान के बाद, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा। क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा।

Also Read: इलेक्शन कमिशन का दावा, पिछले लोक सभा चुनाव की तुलना में इस बार इतने प्रतिशत घटी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.