छह फिल्में फ्लॉप होने के बाद मैं डर गई थी क्योंकि मैं स्टारकिड नहीं हूँ: प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी 6 फिल्में फ्लॉप हुई थीं, तब वो बुरी तरह डर गई थीं।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/मुंबई। प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी 6 फिल्में फ्लॉप हुई थीं, तब वो बुरी तरह डर गई थीं क्योंकि मैं कोई स्टार किड नहीं हूं। मुझे इंडस्ट्री में सपोर्ट करने के लिए फैमिली की बैकिंग नहीं थी। हाल ही में डैक्स शेफर्ड को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड में कॉर्नर किया जा रहा था। उन्हें पॉलिटिक्स की वजह से मजबूर होकर बॉलीवुड छोडक़र जाना पड़ा। इसी इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि 2008 में जब उनकी 6 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थीं तो वो और उनकी मां काफी डर गए थे।

प्रियंका ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह से इस बात का अंदाजा था कि क्योंकि वो कोई स्टार किड नहीं हैं, इसलिए कोई उन्हें इंडस्ट्री में डूबने से बचाने के लिए नहीं आएगा। प्रियंका ने बताया कि 2008 में एक मैगजीन ने कवर पर उनकी फोटो पर ‘Finished’ लिखकर पब्लिश किया था। इसके बाद मैं और मेरी मां काफी परेशान हो गए थे।

इसके बाद प्रियंका ने अपनी मां के कहने पर प्रोडक्शन करना शुरू किया। प्रियंका ने अपनी 6 फिल्मों के फ्लॉप होने को याद करते हुए कहा- मेरी 6 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। मैं कोई नेपो बेबी नहीं हूं इसलिए मैं डर गई थी। मेरे पास उस तरीके का सपोर्ट नहीं था जो अक्सर बड़ी बॉलीवुड फिल्में करने पर मिलता है यहां मल्टी-जनरेशन के एक्टर्स हैं जिन्हें काम करने के भरपूर मौके मिलते हैं। मेरे पास कोई अंकल नहीं थे जो सिर्फ इसलिए मेरे लिए नई मूवी बना दें क्योंकि मेरी लास्ट मूवी फ्लॉप हो गई थी।

प्रियंका ने आगे कहा- क्योंकि मैं बेस्ट पीपल प्लीजर नहीं हूं, तो मुझे हमेशा इस बात की चिंता लगी रहती थी कि मुझे कोई बड़ा रोल कैसे मिलेगा ? बड़ा रोल मिलना जरूरी तो है ही इसके लिए आपको हसल भी करना होगा, अगर आके पास इंडस्ट्री में फैमिली सपोर्ट नहीं है। मुझे तो ये लगने लगा था कि अब मुझे कभी भी किसी भी फिल्म में कोई बड़ा रोल नहीं मिलेगा। ये सबसे बड़ी वजह है कि मैंने मूवी बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली। मुझे इसकी बहुत जरूरत थी। आगे चलकर इसी हिम्मत ने मेरा करियर बदल दिया।

‘स्पाइडर मैन’ के कलाकार हॉलैंड और ज़ैंडेया भारत यात्रा पर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.