UP Politics: पीएम मोदी से मिले केशव प्रसाद मौर्य, यूपी चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में बीजेपी चुनाव जीतने की खास रणनीति तैयार कर रही है।

इसी कड़ी में आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात को पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट किया। संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी निकाय चुनाव और 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ।

संवादाताओं से वार्ता में केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि यूपी में पार्टी की मजबूत स्थिति है। उन्होंने कहा कि 2023 का नगर निकाय चुनाव हो या 2024 लोक सभा चुनाव, यूपी में फिर से कमल खिलेगा। आपको बता दें कि यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं।

इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्य विपक्षी पार्टी सपा पर जोरदार हमला बोला। मौर्य ने कहा कि अब जनता समाजवादी पार्टी की साइकिल का पंचर लगाने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास को छुपाया गया। जिसके चलते अब 12वीं में सच को पढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें :- Excise policy scam: 17 अप्रैल तक बढ़ी सिसोदिया की न्यायिक हिरासत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.