Agra Crime : तंबाकू वाले मंजन के कारण परेशान हुआ पति, पत्नी ने दी साथ छोड़ने की धमकी

Agra Crime News : आगरा में पति-पत्नी का झगड़ा लोगों के बीच खूब सुर्खियों में है, जो भी इसके बारे में सुन रहा है वह हैरान हो रहा है। बता दें पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह तंबाकू का मंजन बना हुआ है, पत्नी को तम्बाकू के मंजन की लत है, जहां वह दिन में 5 से 6 बार तंबाकू के मंजन का सेवन करती है। जिससे पति परेशान हो चुका है, ऐसे में अब मामला परिवार परामर्श केंद्र तक जा पहुंचा।

वहीं नतीजा यह निकला कि पत्नी अपने पति को छोड़ सकती है लेकिन वह तंबाकू वाला मंजन छोड़ने को तैयार नहीं है। दूसरी ओर परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग क्वे दौरान महिला ने तंबाकू का मंजन न छोड़ने की बात कही है, जहां काउंसलर ने काफी देर तक महिला को समझाया लेकिन बात नहीं बनी।

दूसरी ओर महिला की हठधर्मिता पर पुलिस और काउंसलर भी हैरान हैं, इसके साथ ही दोनों के बीच समझौता नहीं हो पाया है, ऐसे में अब पति-पत्नी को सुनवाई के लिए अगली तारीख दी गई है। बता दें मामला आगरा के मंटोला थाना इलाके का है, यहां के निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी की शिकायत पुलिस से की थी।

जहां युवक ने बताया कि उसकी शादी 8 महीने पहले फतेहपुर सीकरी निवासी एक युवती से हुई है, वहीं उसकी पत्नी को तंबाकू का मंजन करने की आदत है, वह दिन में 5 से 6 बार मंजन करती है जिससे घर में विवाद बना रहता है। वहीं रविवार को दोनों पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया, जहां पीड़ित पति ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि शादी के बाद उसे पता चला कि पत्नी तंबाकू का मंजन दिन में कई बार करती है।

वहीं मना करने पर भी वह इसे बंद नहीं कर रही, इस मामले को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। वहीं 2 महीने से पत्नी अपने मायके में रह रही है, ऐसे में काउंसलर ने युवती को काफी देर तक समझाया, जहां उसे बताया कि ज्यादा तंबाकू के सेवन से कैंसर का खतरा बना रहता है। युवती इस बात को बिलकुल भी मानने को तैयार नहीं हुई।

Also Read : Lucknow : ट्रिपल मर्डर के आरोपी लल्लन पर लगेगा NSA, नेपाल के रास्ते फरारी की थी तैयारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.