लोकसभा में बोले पीएम मोदी, NDA पहुंचेगा 400 पार

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की, इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि वह विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे। मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है लेकिन कांग्रेस इसमें नाकाम रही। कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने दावा किया कि बीजेपी इस बार 370 के पार होगी तो एनडीए के खाते में 400 से अधिक सीटें आएंगी।

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के तीसरे दौर शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं, वहीं अब बस 100-125 दिन ही बचे हैं, जिसमें बीजेपी निश्चित रूप से 370 से अधिक सीटें जीतेगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश कह रहा है अबकी बार 400 पार, खरगे जी (मल्लिकार्जुन) भी कह रहे हैं 400 पार, मैं इन आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता है, लेकिन देश का मिजाज एनडीए को 400 पार करा कर ही रहेगा।

जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 370 सीटें तो एनडीए को 400 पार सीटें देगी, वहीं उन्होंने कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा। अपनी पूर्ववर्ती सरकार पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने पहले कार्यकाल में कांग्रेस की अगवाई वाली यूपीए के समय के जो गड्ढे थे, उस गड्ढे को भरने काफी समय और शक्ति लगाई। अब हमने अपने दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी और अब तीसरे कार्यकाल में हम विकसित भारत के निर्माण को नई गति देंगे।

Also Read : कई दशक तक विपक्ष में रहेगी कांग्रेस- पीएम मोदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.