Reliance और Walt Disney के बीच करार, बन सकती है देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी

Business News : टेलीकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमाने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी मीडिया और एंटरटेंनमेंट सेक्टर में तहलका मचाने की तैयारी में हैं।

दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी वॉल्ट डिज्नी के साथ मेगा डील की है। दोनों कंपनियों के बीच नॉन-बाइंडिंग डील हो चुकी है। माना जा रहा है की फरवरी 2024 तक ये डील पूरी हो जाएगी।

बता दें कि जियो टीवी का विस्तार हो रहा है। जानकारी मिली है, कि रिलायंस ने वॉल्ट डिज्नी के साथ मेगा डील की है। दोनों कंपनियों के बीच पिछले हफ्ते लंदन में यह डील हुई थी।

Disney, Reliance Sign Non-binding Agreement For Indian Media Operations  Merger, Says Report - Amar Ujala Hindi News Live - Reliance-disney Deal: रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी ने मीडिया बिजनेस के विलय का किया करार,

लंदन में डिज्नी के केविन मेयर और मुकेश अंबानी की करीबी मनोज मोदी के बीच कई दौर की मीटिंग के बाद इस डील को अंतिम रूप दिया गया।

दोनों कंपनियों के बीच यह मर्जर स्टॉक और कैश में होगा। इसमें रिलायंस की 51 फीसदी और डिज्नी की 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

कहा जा रहा है, कि इस डील से यह देश की सबसे बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी बन जाएगी। डील के बाद स्टार इंडिया के 77 चैनल और वायकॉम18 के 38 चैनल के साथ लगभग 115 चैनल हैं।

इसके अलावा Disney +Hotstar और Jio Cinema स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं। माना जा रहा है, कि इस डील के पूरा हो जाने के बाद अमेजन, नेटफ्लिक्स जैसे OTT प्लेटफॉर्म की चुनौती बढ़ सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.