50 लाख करोड़ रुपए के पार हुआ LIC का AUM , इन पडोसी देशो की कुल GDP से भी ज्यादा

AUM of LIC : देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी LIC अब भारत के तीन पड़ोसी देशों की GDP से भी बड़ी हो चुकी है. LIC का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 50 लाख करोड़ के पार जा चुका है. मार्च तिमाही तक LIC का AUM 51.21 लाख करोड़ (करीब 616 अरब डॉलर) पर पहुंच चुका है.

इसमें सालाना आधार पर 16.48 की ग्रोथ देखने को मिली है. मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से ये देश की 7वीं सबसे बड़ी कंपनी. LIC का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 6.46 लाख करोड़ के पार है.

खास बात है कि LIC का ये AUM भारत ते तीन पड़ोसी देशों से भी बड़ा हो चुका है. ये रकम पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका की कुल जीडीपी से भी बड़ी है. पाकिस्तान की जीडीपी 338 अरब डॉलर, नेपाल की जीडीपी 44.18 अरब डॉलर और श्रीलंका की जीडीपी 74.85 अरब डॉलर है. ये आंकड़े IMF के हैं.

पिछले साल के मुकाबले 2.4% बढ़ा मुनाफा

LIC ने हाल ही में कारोबारी साल 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे का एलान किया है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2.5% बढ़कर ₹13,762 करोड़ पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले ₹13,421 करोड़ पर था. इस दौरान कंपनी की एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार दिखा है. LIC का ग्रॉस एनपीए एक साल पहले की अवधि में 2.56% के मुकाबले 2.01% रही.

 

Also Read : Good News For Indian Economy : अमेरिका की इस रेटिंग एजेंसी ने बढ़ाया आउटलुक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.