Air India Express ने 25 क्रू-मेंबर्स को बर्खास्त किया, सभी पर एक्शन की तैयारी, आज भी उड़ाने रहेगी कैंसिल

Air India Express News :  टाटा ग्रुप की एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अचानक छुट्टी पर गए 200 से ज्यादा क्रू-मेंबर्स में से 25 को बर्खास्त कर दिया है, इसके साथ ही एयरलाइन ने बचे हुए कर्मचारियों से कहा कि आज शाम 4 बजे तक नौकरी पर लौट आएं।

ऐसा न करने पर सबको निकाल दिया जाएगा। बता दें सभी इम्पलॉई 7 मई की रात अचानक एक साथ छुट्टी पर चले गए थे, जिसकी वजह से एयरलाइन को 90 ये ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं, वहीं आज भी कई उड़ानें कैंसिल की जाएंगीं।

थमाया गया टर्मिनेशन लेटर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ​टर्मिनेशन लेटर में साफ कहा गया है कि काम से ठीक पहले बीमार होने की सूचना देना इस बात की ओर इशारा करता है कि क्रू मेंबर्स फ्लाइट ऑपरेशंस को जानबूझकर बाधित करना चाहते थे, जोकि कानूनों और नियमों के खिलाफ है।

इसके साथ ही क्रू मेंबर्स ने एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) लिमिटेड इंप्लॉई सर्विस नियमों का भी उल्लंघन किया है, एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह के अनुसार मंगलवार रात से 100 से अधिक केबिन क्रू मेंबर्स ने अपनी निर्धारित फ्लाइट ड्यूटी से ठीक पहले बीमार होने की सूचना दी थी।

जिसकी वजह से करीब 90 से ज्यादा फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा है और पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना पड़ा है।

Also Read : Air India Express की 70 से ज्यादा फ्लाइट्स एक साथ हुई रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.