Lok Sabha Election: दिल्ली में AAP के लिए प्रचार करेंगे CM भगवंत मान, 11 मई को रोडशो का आयोजन

Lok Sabha Election 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्वी और दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए आगामी 11 मई को रोडशो करेंगे। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को राजधानी दिल्ली में मतदान होगा। मतों की गिनती चार जून को की जाएगी।

पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान के लिए भगवंत मान वोट मांगेंगे। पार्टी के एक नेता ने कहा मुख्यमंत्री मान दोनों लोकसभा क्षेत्रों में रोडशो करेंगे।

कांग्रेस और ‘आप’ के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत, कांग्रेस ने दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी शेष चार सीटों से चुनाव लड़ रही है। दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीट हैं।

अरविंद केजरीवाल पर कल आ सकता है फैसला

आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट 10 मई (शुक्रवार) को फैसला सुना सकता है। कोर्ट ने बुधवार को इस बात के संकेत दिए। ईडी ने मनी लांड्रिंग के आरोप में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ बुधवार को जीएसटी से संबंधित एक अन्य मामले की सुनवाई कर रही थी। उस दौरान कोर्ट में एडीशनल सालिसिटर जनरल एसवी राजू भी मौजूद थे। कोर्ट ने उस मामले की सुनवाई समाप्त होने पर एसवी राजू से कहा कि कोर्ट अरविंद केजरीवाल के मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा और उसी दिन अंतरिम जमानत पर फैसला भी दे सकता है।

 

Also Read: Lok Sabha Election: स्मृति ईरानी की राहुल-प्रियंका को खुली चुनौती, बोलीं- दम है तो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.