मायावती के वार पर अखिलेश का पलटवार, बीएसपी प्रमुख को समझाया PDA का मतलब

Sandesh Wahak Digital Desk : सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा पीडीए फार्मूले पर दिए गए बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कटाक्ष किया था। इस कटाक्ष पर पुन: अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मूल रूप से ‘पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक’ (पीडीए) के शोषण, उत्पीडऩ व उपेक्षा के खिलाफ उठती हुई चेतना व समान अनुभूति से जन्मी उस एकता का नाम है, जिसमें हर वर्ग के वे सब लोग भी शामिल हैं। जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफी के खिलाफ हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब इससे जुड़ें।

इससे पहले मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए  (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) का राग अलापा जा रहा है। इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबन्दी के सिवाय और कुछ नहीं। इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार, दल, एलाइन्स है जिस स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है। इसीलिए इन वर्गों के लोग जरूर सावधान रहें।

दरअसल, बीते दिनों ही अखिलेश यादव ने बीजेपी से मुकाबला करने के लिए नया जातीय समीकरण तैयार किया है। इस समीकरण को पीडीए का नाम दिया है। उन्होंने कहा, इस बार लोकसभा चुनाव में वो ‘P’ यानी पिछड़े, ‘D’ यानी दलित और ‘A’ यानी अल्पसंख्यकों के सहारे एनडीए को हराएंगे।

गौरतलब है कि सपा ने कोलकाता अधिवेशन के बाद से ही नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी ने बीजेपी से मुकाबला करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अनुसूचित जाति को भी अपने साथ जोड़ने के लिए अभियान चलाया है। बीते दिन नैमिषारण्य में भी कार्यकर्ताओं को इसका संदेश दिया है। उन्होंने इस संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कही है।

Also Read : हिंदू-मुस्लिम बयानबाजियों से दूर रहेगी बसपा – मायावती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.