UP Nikay Chunav को लेकर बोले अखिलेश, बोले- शहरों की समस्याएं बीजेपी की देन

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को नगरीय निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के लिए उनकी पार्टी को वोट देने की लोगों से अपील की और शहरों की समस्याओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया।

सपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रमुख यादव ने नगरीय निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के लिए मतदाताओं को सजग करते हुए कहा कि यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है कि आज हमारे शहरों में आबादी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि शहरों में जितनी भी समस्याएं हैं, सब भारतीय जनता पार्टी की देन है।

उन्‍होंने कहा कि सबसे लंबे समय तक इन शहरों में भाजपा के महापौर रहे हैं। उदाहरण के लिए सबसे ज्‍यादा लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा में उन्हीं के महापौर रहे।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा सरकार कह रही है कि ट्रिपल इंजन चाहिए, ट्रिपल इंजन तो बहुत दिनों से चल रहा है लेकिन भाजपा स्‍मार्ट सिटी तो नहीं बना सकी, नालियां खुली पड़ी है, गंदगी है, सड़कों पर गड्ढे हैं, गलियों में दुर्दशा है और इन सबके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही बीजेपी

सपा प्रमुख ने कहा कि मूल मुद्दों से ध्‍यान भटकाने के लिए सरकार न जाने किन मुद्दों को छेड़ रही है। समाजवादियों का मानना है कि शहर साफ सुथरे बने और शहर अच्छे हो इसीलिए लोग निकाय चुनाव में जिन मुद्दों पर बहस करना चाहते हैं, हमने वह मुद्दे रखे हैं।

अखिलेश यादव ने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा भ्रष्टाचार के लिए महापौरों का टिकट भाजपा ने काटा। अयोध्या में रजिस्ट्री घोटाले के लिए महापौर का टिकट काटा। उन्‍होंने कहा कि शाहजहांपुर में भाजपा को उम्मीदवार ही नहीं मिला।

गौरतलब है कि भाजपा ने अपने 14 निवर्तमान महापौर में सिर्फ तीन को दोबारा मौका दिया है और अयोध्या की अनारक्षित सीट होने के बावजूद निवर्तमान महापौर की जगह भाजपा ने दूसरा उम्मीदवार उतारा है। हाल में भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक गाना प्रसारित किए जाने के मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह मुद्दों से ध्‍यान भटकाने के लिए किया गया है।

Also Read :- UP Board: इंटरमीडिएट के 24 प्रतिशत Students को लगा जोर का झटका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.