प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, कई पुलिसकर्मी घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: गुरुग्राम के हिमगिरी चौक के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ के काफिले में शामिल एक पीसीआर वैन से एक ट्रैक्टर की टक्कर हो गई जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक कथित तौर पर सड़क की गलत साइड पर आ गया जिससे दुर्घटना हुई। धनखड़ के काफिले में पायलट ड्यूटी पर तैनात प्रदीप कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात करीब दस बजे हिमगिरी चौक के पास हुई।

उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलट गया और पीसीआर वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत के मुताबिक हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुमार ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। उन्होंने बताया कि वाहन में नंबर प्लेट भी नहीं थी।

पुलिस ने बताया कि कुमार की शिकायत के आधार पर, मंगलवार को सुबह सेक्टर 10 ए पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 337 (दूसरों की जान को खतरे में डालने या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-टैंकर को जब्त कर लिया गया है और चालक को पकड़ने की कोशिश जारी है।

Also Read :- WFI अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा- क्यों नहीं दर्ज हुई FIR

Get real time updates directly on you device, subscribe now.