‘इस्कॉन पर आरोप किसी बड़े षड्यंत्र का…’ बीजेपी सरकार से अखिलेश यादव ने मांगा जवाब

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी के द्वारा सबसे बड़े मंदिर संगठन कहे जाने वाले इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (इस्कॉन) पर लगाए गए आरोपों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने इसे वीभत्स करार देते हुए बीजेपी सरकार से जवाब मांगा है. दरअसल, मेनका गांधी ने इस्कॉन को देश का ‘सबसे बड़ा धोखेबाज’ संगठन बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस्कॉन अपनी गौशालाओं की सभी गायों को कसाइयों को बेचता है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

अखिलेश यादव का ट्वीट

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से अखिलेश यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के साथ खड़ीं गायों की तस्वीर को शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘भाजपाइयों ने पहले भूमाफ़ियों से मिलकर राधास्वामी सत्संग को निशाना बनाया और भाजपा के लोग अब गोपालक भगवान कृष्ण के उपासकों पर ही कसाइयों को गाय बेचने का वीभत्स आरोप लगा रहे हैं. विश्वभर के ISKCON के अनुयायी इस आरोप से व्यथित और दुखी हैं. भाजपा सरकार को स्पष्टीकरण देना ही होगा क्योंकि इसका संबंध सिर्फ़ प्रदेश व देश से ही नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय छवि से भी है क्योंकि कृष्ण चेतना को समर्पित ISKCON का विस्तार सम्पूर्ण विश्व में है. जनता का सवाल ये है कि भाजपा के लोग किस वजह से समाज में ऐसा वैमनस्य फैलाना चाहते हैं और किसके कहने पर? इस्कॉन पर आरोप किसी बड़े षड्यंत्र का संकेत है.’

बता दें कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा कि इस्कॉन अपनी सभी गायों को कसाइयों को बेच रहा है. कोई और ऐसा नहीं करता है जितना वे करते हैं. वे सड़कों पर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते हैं. फिर वे कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है. उन्होंने आरोप लगाया कि शायद, किसी ने भी कसाइयों को उतने मवेशी नहीं बेचे हैं, जितने इस्कॉन ने बेचे थे. अगर यह लोग ऐसा कर सकते हैं तो और लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं.

 

Also Read: ‘इस्कॉन अपनी सभी गायों को कसाइयों को बेच रहा है…’ BJP सांसद मेनका गांधी का बड़ा आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.