‘इस्कॉन अपनी सभी गायों को कसाइयों को बेच रहा है…’ BJP सांसद मेनका गांधी का बड़ा आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्ण कॉन्शसनेस (इस्कॉन) पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने इस्कॉन को देश का ‘सबसे बड़ा धोखेबाज’ संगठन बताया है. मेनका ने आरोप लगाया कि इस्कॉन अपनी गौशालाओं की सभी गायों को कसाइयों को बेचता है. इसका एक वीडियो व्ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर, बीजेपी सांसद के इन आरोपों का इस्कॉन ने भी जवाब दिया है.

पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी को वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत में इस समय सबसे बड़ा धोखेबाज इस्कॉन है. उन्होंने गौशालाएं स्थापित कीं, जिन्हें चलाने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से अनगिनत फायदे मिलते हैं. उन्हें बड़ी जमीनें मिलती हैं.

उन्होंने आंध्र प्रदेश में इस्कॉन की एक गौशाला की अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि हाल ही में, अनंतपुर गौशाला का दौरा किया था. वहां एक भी सूखी गाय नहीं मिली. सभी डेयरी हैं. वहां एक भी बछड़ा नहीं है. इसका मतलब है कि सभी को बेचा दिया गया था.

मेनका गांधी ने कहा कि इस्कॉन अपनी सभी गायों को कसाइयों को बेच रहा है. कोई और ऐसा नहीं करता है जितना वे करते हैं. वे सड़कों पर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते हैं. फिर वे कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है. उन्होंने आरोप लगाया कि शायद, किसी ने भी कसाइयों को उतने मवेशी नहीं बेचे हैं, जितने इस्कॉन ने बेचे थे. अगर यह लोग ऐसा कर सकते हैं तो और लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं.

वहीं, इस्कॉन ने मेनका के आरोपों को निराधार और झूठा बताया हैं. मंदिर प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा कि इस्कॉन दुनिया के कई हिस्सों में गायों का संरक्षण कर रहा है, जहां पर गोमांस एक मुख्य भोजन है. इस्कॉन ने कहा कि हम मेनका गांधी के बयान से हैरान हैं क्योंकि वे हमेशा ही इस्कॉन की शुभचिंतक रही हैं.

 ISKCON
ISKCON

प्रशासन ने कहा कि भारत में इस्कॉन 60 से ज्यादा गौशालाएं चला रहा है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में गायों और बैलों की रक्षा की जाती है. उनकी पूरी जिंदगी देखभाल भी होती है. इस्कॉन की गौशालाओं में आने वाली गाय वह होती हैं, जो वध से बचाई गई होती हैं.

 

Also Read: UP: जेंडर चेंज करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है महिला सिपाही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.