श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के सर्वे की अनुमति दी

Sandesh Wahak Digital Desk : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटे शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वेक्षण की मंजूरी दे दी।

इसके साथ ही कोर्ट ने ईदगाह परिसर के सर्वे की निगरानी के लिए एक एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति की मांग को भी स्वीकार किया है।

कोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) जल्द काम शुरू करेगा। अभी तारीख घोषित नहीं हुई है।

Shri Krishna Janmabhoomi case: अयोध्या, काशी के बाद मथुरा!, श्रीकृष्ण  जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह परिसर के सर्वेक्षण को  मंजूरी दी

सर्वे को लेकर जानकारी 18 दिसंबर को आएगी सामने

ख़बरों के मुताबिक, हिंदू पक्ष की ओर से मामले के वकील विष्णु जैन ने जानकारी दी कि कोर्ट ने शाही ईदगाह परिसर के ASI सर्वे की मंजूरी दे दी है।

हालांकि, सर्वे कब शुरू होगा और इसमें कितने लोगों की टीम होगी, यह फैसला 18 दिसंबर को होगा।

बता दें कि कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार कर लिया है और ईदगाह समिति और वक्फ बोर्ड की दलीलों को खारिज कर दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.