संसद में सुरक्षा चूक पर जमकर हंगामा, दोनों सदनों के 15 सांसद निलंबित

Sandesh Wahak Digiatl Desk : बीते दिन संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर गुरुवार को दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों सदन- राज्यसभा और लोकसभा से कई सांसदों को निलंबित करना पड़ा। सदन में हंगामे के कारण आज 15 सांसदों को निलंबित कर दिया गया।

इनमें एक राज्यसभा के सांसद डेरेक ओ ब्रायन हैं और बाकी 14 सांसद लोकसभा के सदस्य हैं। इससे पहले हंगामे की वजह से कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसद निलंबित कर दिए गए थे, जिनमें टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस जोथिमणि, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस हैं।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया है। लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी लेकिन पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस ने भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर कहा कल की घटना को पूरी देश ने देखा। हर दिन सुरक्षा, सत्ता और विकास पर बातें की जा रही हैं लेकिन देश के अंदर ही सुरक्षा खोखली है। क्या पीएम मोदी को इससे कोई फर्क पड़ता है? लोग कहेंगे कि ‘मोदी मतलब मुश्किल है’।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.