आज यूपी दौरे पर Amit Shah, कौशाम्बी उत्सव-2023’ का करेंगे उद्घाटन

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की यात्रा करेंगे। जिस दौरान वह ‘कौशाम्बी उत्सव-2023’ का उद्घाटन करेंगे और आजमगढ़ में 4,567 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शाह पहले कौशाम्बी जिला जायेंगे जहां, वह कौशाम्बी उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगे और ग्रामसभा फसैया में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक गृहमंत्री दोपहर में आजमगढ़ के नामदारपुर में हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे।

इससे पहले गुरुवार यानि आज  हनुमान जयंती के मौके पर गृहमंत्री शाह गुजरात पहुंचे। इस दौरान शाह (Amit Shah) ने गुजरात के बोटाद जिले के सारंगपुर मंदिर में भगवान हनुमान की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोटाड में हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें :- CM YOGI बोले- सफाई मित्रों को सम्मानजनक मानदेय के लिए गठित होगा बोर्ड

शाह ने बोटाड में हनुमान जयंती के अवसर पर सलंगपुर हनुमान मंदिर में श्री कष्टभंजनदेव भोजनालय का उद्घाटन भी किया। शोभायात्रा निकालने की तैयारी चल रही है। वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :- योगी सरकार की एक और उपलब्धि, इस मामले में यूपी ने राजस्थान को पछाड़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.