IPL 2023 की चोट ने दिया Kane Williamson को एक और दर्द

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए चोटिल होने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को अपने दाहिने घुटने का ऑपरेशन करवाना होगा. इस कारण वे इस साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप से बाहर हो सकते हैं.

चोटिल होने के बाद विलियमसन न्यूजीलैंड लौट गए थे और मंगलवार को स्कैन से पुष्टि हुई कि उनके दाहिने घुटने के एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) में फ्रैक्चर है और उन्हें इसका ऑपरेशन करवाना होगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान के अनुसार विलियमसन का अगले तीन सप्ताह के अंदर ऑपरेशन किया जाएगा.

वहीं इस खबर के बाद विलियमसन ने कहा,‘‘ पिछले दिनों मुझे बहुत सहयोग मिला और इसके लिए मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट और गुजरात टाइटंस का आभार व्यक्त करता हूं. यह स्वाभाविक है कि इस तरह की चोट लगने से मैं निराश हूं लेकिन मेरा ध्यान अभी सर्जरी और उसके बाद फिटनेस हासिल करने पर है.’’

हो सकते हैं विश्व कप से बाहर

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर उतरने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करूंगा. ऐसी चोट से उबरने में काफी समय लग जाता है और इसे देखते हुए विलियमसन (Kane Williamson) का अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप तक पूरी तरह फिट होना असंभव लगता है.

विलियमसन ने कहा,‘‘ मैं अगले कुछ महीनों में मुख्य कोच गैरी स्टीड और टीम का कैसे सहयोग कर सकता हूं इस पर ध्यान दे रहा हूं.” वहीं न्यूजीलैंड के कोच स्टीड को भी लगता है कि विलियमसन का विश्वकप से पहले फिट होना मुश्किल है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है लेकिन अभी की स्थिति को देखते हुए यह असंभव लगता है. यह उनके लिए मुश्किल समय है. यह ऐसी चोट नहीं है जिसकी आप उम्मीद कर रहे थे. यह वास्तव में करारा झटका है.’’

बता दें कि केन विलियमसन ने दिसंबर 2022 में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन वह सीमित ओवरों के फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के कप्तान हैं. अगर वह विश्व कप से बाहर होते हैं तो निश्चित तौर पर यह कीवी टीम के लिए बड़ा झटका होगा.

 

Also Read: Football: फीफा रैंकिंग में 5 स्थान के सुधार से 101वें पायदान पर पहुंचा भारत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.