हैदराबाद में लगे कांग्रेस विरोधी पोस्टर, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों को बताया घोटालेबाज

Sandesh Wahak Digital Desk : 2024 लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बीच तेलंगाना में पोस्टर विवाद तेज हो गया है। पोस्टर में भ्रष्टाचार के आरोपी कांग्रेस के बड़े चेहरों की आलोचना करने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में कांग्रेस कार्यसमिति को भ्रष्ट कार्य समिति के रूप में दर्शाया गया है। इस पोस्टर में कांग्रेस के हर बड़े नेता के नाम के साथ ही भ्रष्टाचार का एक घोटाला जुड़ा हुआ है। इस पोस्टर में राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों को घोटालेबाज बताया गया है।

पोस्टर में जनता को ‘घोटालेबाजों से सावधान रहने’ की सलाह दी गई है। बैठक से पहले मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ भी ‘BookmyCM’ पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में कांग्रेस पर निशाना साधा गया और लिखा गया कि, ‘मैडम सोनिया गांधी, क्या आप अपने PCC (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) अध्यक्ष के इस बयान से सहमत हैं कि किसानों को खेती करने के लिए केवल 3 घंटे बिजली की आपूर्ति पर्याप्त है’।

पोस्टर पर दोनों राजनीतिक संस्थाओं के बीच तुलना भी की गई थी। जिसमें टिप्पणी की गई थी कि, ‘कांग्रेस सरकार के दौरान, UPA (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पलामुरु रंगारेड्डी परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा देने का वादा किया था। वे अपना वादा निभाने में विफल रहे।’

दूसरी तरफ, कांग्रेस नेताओं ने दावा करते हुए कहा कि यह बैठक पार्टी के साथ-साथ तेलंगाना की राजनीति के लिए गेम चेंजर साबित होने वाली है। कर्नाटक से राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐलान किया कि पिछले साल अक्टूबर में पार्टी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद यह पहली CWC बैठक होगी।

Also Read : ‘ऐसा कुछ ना करें जिससे…’, मल्लिकार्जुन खड़गे की कांग्रेस नेताओं को…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.