Ambedkarnagar Update: पुलिस ने किया छात्रा का दुपट्टा खींचने वालों का एनकाउंटर, चौकी इंचार्ज सस्पेंड

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के अंबेडकरनगर में छेड़खानी से हुई छात्रा की मौत मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है. जब पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी तो उन्होंने पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की.

इस दौरान फायरिंग में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है. बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा है. उधर, इस प्रकरण में हंसवर चौकी इंचार्ज रितेश पांडेय को सस्पेंड कर दिया है.

बताया जा रहा है कि इस कांड के तीन आरोपियों शहबाज, अरबाज और फैसल की रविवार की दोपहर सेमरा नसीरपुर के निकट पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. बता दें कि अंबेडकरनगर के टांडा क्षेत्र के हीरापुर बाजार में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ बाइक सवार दो सगे भाइयों ने छेड़छाड़ की थी.

इस दौरान वह असंतुलित होकर साइकिल समेत गिर गई, जिसके बाद दूसरी बाइक की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई. यह खुलासा शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ. जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले दोनों सगे भाइयों व टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया.

Also Read: शोहदे ने साइकिल सवार छात्रा का खींचा दुपट्टा, गिरते ही दूसरी बाइक ने रौंदा, मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.