DSMRU में यूजी में दाखिले के लिए इस तारीख से होंगे आवेदन

डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (DSMRU) ने शैक्षिक सत्र सत्र 2023-24 में दाखिले को लेकर अपना एडमिशन कैलेंडर जारी कर दिया है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (DSMRU) ने शैक्षिक सत्र सत्र 2023-24 में दाखिले को लेकर अपना एडमिशन कैलेंडर जारी कर दिया है। इस पर प्रवेश समिति की बैठक में मुहर लगाई गई है। स्नातक और स्नातकोत्तर सहित अन्य कोर्स में दाखिले को लेकर निर्धारित तिथि की स्वीकृत भी प्रदान की गई। स्नातक के लिए 20 अप्रैल से आवेदन शुरू होंगे। परम्परागत कोर्स में मेरिट और व्यवसायिक कोर्स में दाखिले प्रवेश परीक्षा के जरिए होंगे।

डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के नियमित प्रवेश समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए एडमिशन कैलेंडर जारी किया गया, जिसके अनुसार प्रवेश की तारीख निर्धारित की गई हैं। बीए, बीकॉम, बीकॉम, एलएलबी, बीबीए, बीटेक, पीडीसीडी डीएड, बीपीओ आदि पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन तारीख 20 अप्रैल से 20 जून तक स्वीकार किए जायेंगे।

Also Read: Uttar Pradesh: तीन Private University को मिली मंजूरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.