Uttar Pradesh: तीन Private University को मिली मंजूरी

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में तीन निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी दी गई।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में 3 निजी विश्वविद्यालयों (Private University) को मंजूरी दी गई। यह विश्वविद्यालय बाराबंकी में बोधिसत्व विश्वविद्यालय, मिर्जापुर में आरडियल विश्वविद्यालय-मडि़हान व लखनऊ में एसआर विश्वविद्यालय हैं। निजी क्षेत्र के तहत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की मंगलवार को हुई बैठक इन विश्वविद्यालयों को आशय पत्र जारी करने की संस्तुति की।

मुख्य सचिव ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों (Private University) की स्थापना से प्रदेश की शिक्षण व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें प्रदेश में ही गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा प्राप्त होगी।

साथ ही लोगों के लिये रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम बोबड़े सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से संबंधित विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

लखनऊ से सम्बंधित एक अन्य खबर

 लूटा चुनाव 29 अप्रैल को

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) की पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। चुनाव अधिकारी प्रो. राजीव मनोहर ने बताया कि चुनाव के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। चुनाव के लिए नामांकन 18 अप्रैल को होगा। चुनाव अधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम जारी करने के साथ ही वोटर लिस्ट भी जारी कर दी है। उन्होंने 377 शिक्षकों की सूची टीचर स्टाफ क्लब में लगाई है, जो मतदान कर सकेंगे।

चुनाव अधिकारी ने वोटर लिस्ट पर 15 अप्रैल तक शिक्षकों की आपत्ति मांगी है। आपत्तियों का निस्तारण कर 17 अप्रैल को तीन बजे तक अन्तिम सूची प्रकाशित की जाएगी। फिर 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक नामांकन होगा और प्रत्याशी 19 अप्रैल को दो से चार बजे के बीच अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। प्रत्याशियों की अन्तिम सूची 20 अप्रैल को जारी की जाएगी। चुनाव अधिकारी प्रो. राजीव मनोहर ने बताया कि पोस्टल बैलेट की भी व्यवस्था की गई है।

Also Read: CUET-UG के लिए आवेदन खिड़की फिर से खुली, विद्यार्थी इस बात को लेकर थे भ्रमित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.