हायर-पेंशन के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई, जानें इसका प्रोसेस

Sandesh Wahak Digital Desk: रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO ने हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने के लिए आवेदन की तारीख 3 मई से बढ़ाकर अब 26 जून 2023 कर दी है। बता दें कि हायर पेंशन के लिए EPFO को अब तक 12 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं, एम्प्लॉयर्स एम्प्लॉइज और उनकी एसोसिएशन की ओर से लगातार तारीख बढ़ाने की मांग की जा रही थी।

इन मांगों पर विचार करने के बाद ये फैसला लिया गया है, EPFO चाहता है कि उसके सब्सक्राइबर्स को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। ऐसे में यहां हम हायर पेंशन ऑप्शन के लिए अप्लाय करने की पूरी प्रोसेस और एलिजिबिलिटी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, वहीं इन मांगों पर विचार करने के बाद ये फैसला लिया गया है। EPFO चाहता है कि उसके सब्सक्राइबर्स को किसी तरह भी तरह की कोई परेशानी न हो।

हायर पेंशन के लिए ऐसे करें अप्लाई-

बता दें कि हायर पेंशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है, जहाँ ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको नजदीकी EPFO कार्यालय में जाना होगा और फॉर्म भरना होगा।

ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई-

  • इसके लिए सबसे पहले ई-सेवा पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब यहां दाहिने तरफ पेंशन ऑन हायर सैलरी पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने पर आप जिस पेज पर पहुंचेंगे वहां 2 ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • 1 सितंबर 2014 से पहले रिटायर वालों को पहला ऑप्शन चुनना होगा।
  • अगर कोई अभी भी नौकरी में है तो उसे दूसरा विकल्प चुनना होगा।
  • UAN, नाम, जन्म तिथि, आधार, मोबाइल जैसी डिटेल्स भरनी होगी।
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे दर्ज करना होगा।

Also Read: देश में शुरू होगी पॉड टैक्सी-सर्विस, जानें कहाँ से होगा शुभारंभ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.