Army in Action: आतंकियों को पकड़ने के लिए Army ने बिछाया जाल, हिरासत में 30 लोग

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना (Army) के एक ट्रक पर हमला करने में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना ने बृहद पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

Sandesh Wahak Digital Desk। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना (Army) के एक ट्रक पर हमला करने में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना ने बृहद पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। अब तक करीब 30 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुंछ आतंकी हमले में आतंकियों द्वारा सेना के ट्रक पर किए गए हमले में पांच जवान मारे गए थे जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ था। हमले के समय ट्रक इफ्तार के लिए नजदीकी गांव खाने-पीनेकी सामग्री लेकर जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया, पुंछ और राजौरी सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट के बीच तलाश अभियान जारी है। 30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।  जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें पुंछ स्थित देगवार के रहने वाले दो दंपति इकबाल और उसकी पत्नी मुदिफा और सलमान दिन और उसकी पत्नी रशिदा शामिल हैं।

आतंकवादियों ने स्टील कोर गोलियों का किया था इस्तेमाल

अधिकारियों ने बताया कि सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों ने बख्तरबंद ढाल को भेदने में सक्षम स्टील कोर गोलियों का इस्तेमाल किया और सैनिकों के हथियार लेकर फरार हो गए। माना जा रहा है कि एक ‘स्नाइपर’ ने ट्रक को आगे से निशाना बनाया, जबकि दूसरी ओर से अन्य आतंकियों ने गोलियां चलाई और ग्रेनेड फेंके।

वहीं, गुज्जर और बकरवाल समुदाय के सदस्यों ने अखनूर सेक्टर स्थित सेना की इकाई से मुलाकात की और सुरक्षा बलों केप्रति एकजुटता प्रकट की। समुदाय के 113 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद अकरम ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से अपील की कि वह सेना को सीमा पार सेफैलाए जा रहे आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए खुली छूट दें।

खबर अपडेट जारी है…

Also Read: Students का इंतज़ार खत्म, थोड़ी ही देर में आउट होगा UP बोर्ड का रिजल्ट, यहाँ से करें चेक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.