नेपाल से उड़ान भरने वाला ‘Fly Dubai’ विमान दुबई में सुरक्षित उतरा

काठमांडू हवाई अड्डे से 160 से अधिक यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला फ्लाई दुबई (Fly Dubai) का विमान मंगलवार सुबह दुबई में सुरक्षित उतरा।

Sandesh Wahak Digital Desk। काठमांडू हवाई अड्डे से 160 से अधिक यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला फ्लाई दुबई (Fly Dubai) का विमान मंगलवार सुबह दुबई में सुरक्षित उतरा। सरकारी नेपाल टेलीविजन ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, विमान ने सोमवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी जिसके तुरंत बाद उसके एक इंजन में खराबी आ गयी थी।

विमान ने कुछ वक्त तक धार के में आसमान में चक्कर लगाए। पायलटों ने बाद में कंट्रोल टॉवर से कहा कि सभी संकेतक सामान्य होने का पता चलने के बाद वे आगे बढ़ेंगे। नेपाल टेलीविजन (Nepal Television) ने मंगलवार को कहा, फ्लाईदुबई विमान दुबई में सुरक्षित उतरा। संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सुदान किराती (Civil Aviation Minister Sudan Kirati) ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि फ्लाईदुबई विमान सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर रहा है और उन्होंने सभी से चिंता न करने का आग्रह किया।

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (Civil Aviation Authority of Nepal) ने सोमवार को ट्वीट में कहा, फ्लाईदुबई की उड़ान संख्या 576 (बोइंग 737-800) काठमांडू से दुबई की उड़ान अभी सामान्य है और उड़ान योजना के अनुसार अपने गंतव्य दुबई के लिए आगे बढ़ रही है।

Fly Dubai में सवार थे 160 से अधिक लोग

विमान में 50 नेपाली नागरिकों समेत 160 से अधिक लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पहले दावा किया था कि उन्होंने काठमांडू में आसमान में विमान में आग लगते हुए देखी।

Also Read: Students का इंतज़ार खत्म, थोड़ी ही देर में आउट होगा UP बोर्ड का रिजल्ट, यहाँ से करें चेक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.