अर्शदीप ने तोड़े इतने लाख के स्टंप्स, आ जायेगी बेहतरीन कार

आईपीएल 2023 (IPL) का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था, जहां इस मैच का नतीजा भी आखिरी ओवर में आया था। जहां मुंबई को 6 गेंद में 16 रन की दरकार थी, वहीं अंतिम ओवर पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह फेंकने आए थे।

वहीं अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी की और पंजाब ने 5 बार की चैंपियन मुंबई को 13 रन से हरा दिया आखिरी ओवर में अर्शदीप ने लगातार 2 गेंद में तिलक वर्मा और नेहल वेढ़रा को क्लीन बोल्ड किया और दोनों ही मौकों पर अर्शदीप की गेंद से मिडिल स्टम्प दो टुकड़े हो गया।

बता दें कि अर्शदीप सिंह की यॉर्कर इतनी सटीक थी कि गेंद सीधा वहीं जाकर लगी जहां कैमरा लगाया गया था, इसके साथ ही स्टम्प पर गेंद लगते ही स्टम्प माइक भी हवा में उड़ गए। दूसरी ओर अर्शदीप सिंह की इन दो गेंदों ने सिर्फ मुंबई इंडियंस को ही दर्द नहीं दिया, बल्कि आईपीएल की आयोजक बीसीसीआई को भी लाखों की चपत लगा दी है।

बता दें अर्शदीप ने अपनी यॉर्कर से जिस LED Stump को दो टुकड़े किये हैं , उनकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। बता दें कि एलईडी स्टम्प के एक सेट की कीमत 40 से 50 हजार डॉलर( 32 से 41 लाख रुपये) तक है, इसके साथ ही कैमरा और जिंग बेल्स के साथ LED Stumps के सेट की कीमत ब्रांड, डिजाइन और दूसरे कई कारक के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

आमतौर पर कैमरा और जिंग बेल्स के साथ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के एलईडी स्टम्प के एक सेट की कीमत 50 हजार डॉलर तक हो सकती है, वहीं इसी कीमत एक बेहतरीन SUV कार आ सकती है।

Also Read: RCB vs RR Live: बोल्ट के शुरुआती झटकों के बाद मैक्सवेल-प्लेसिस ने किया पलटवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.