UP politics : BJP MLA के बयान से सियासी हलचल तेज, पार्टी को होगा नुकसान!

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। यूपी में नगर निकाय चुनाव होने वाला है। ऐसे में लगातार सियासी उठापटक जारी है। इसी कड़ी में यूपी कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज सीट से बीजेपी विधायक (BJP MLA)  नंद गोपाल नंदी ने प्रयागराज में चुनावी सरगर्मियां बढ़ा दी है।

राजनीतिक जानकारों की माने तो कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी 2 बार प्रयागराज की महापौर रह चुकी है। ऐसे में उनका टिकट कटाने जाने से बीजेपी को नुकसान हो सकता है।

अभिलाषा गुप्ता नंदी का कटा है टिकट

निकाय चुनाव की घोषणा और अनारक्षित सीट होने के कारण बीजेपी से तीसरी बार भी महापौर के रूप में प्रयागराज की जनता उन्हें निर्वाचित मान रही थी। महापौर के रूप में पहले कार्यकाल से ही उनकी सहजता,उपलब्धता, मोहल्ले -मोहल्ले लगातार भ्रमण समस्याओं के निस्तारण के लिए मौका मुआयना जैसे गुणों के कारण अभिलाषा गुप्ता नंदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती गयी।

कोरोना काल में जब अधिकांश जनप्रतिनिधि क्षेत्र से गायब थे । ऐसे में नगर निगम की टीमों के साथ महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी लगातार प्रयागराजवासियों के बीच मौजूद थी। स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर प्रयागराज में महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी की भूमिका अग्रणी रही।

महापौर प्रयागराज सीट अनारक्षित घोषित हुई

जब निकाय चुनाव 2023 की आरक्षण सूची में महापौर प्रयागराज सीट अनारक्षित घोषित हुई । नंद गोपाल गुप्ता नन्दी की भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार में अच्छी पकड़ को देखते हुए प्रयागराज वासियों में में यह चर्चा होने लगी कि बीजेपी से महापौर पद के प्रत्याशी के रूप में यदि अभिलाषा गुप्ता नंदी को टिकट मिलता है। अभिलाषा गुप्ता नंदी तीसरी बार महापौर प्रयागराज निर्वाचित होगीं।

Also Read :- योगी सरकार के मंत्री का विवादित बयान, Akhilesh Yadav को लेकर कही ये बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.