Arvind Kejriwal: जेल से सरकार चलाने की मांग पर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, याचिकाकर्ता पर एक लाख का जुर्माना

Arvind Kejriwal in Jail: दिल्ली हाईकोर्ट ने 8 मई (बुधवार) को उस याचिका को खारिज कर दिया। जिसमें अरविंद केजरीवाल को जेल से सरकार चलाने की इजाजत देने की मांग की गई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक न्यायालय ने याचिकाकर्ता श्रीकांत प्रसाद को फटकार लगाते हुए उनपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। ये याचिका सीएम केजरीवाल ने दाखिल नहीं की थी।

कोर्ट में याचिकाकर्ता ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को जेल से सरकार चलाने के लिए उचित व्यवस्था की जाना चाहिए। इसके साथ ही कहा था कि अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग वाली खबरों पर रोक लगे। इसके लिए मीडिया पर भी पाबंदी लगाई जाए।

इस मांग पर न्यायालय ने याचिकाकर्ता से कहा ‘हम क्या करें? क्या हम आपातकाल या मार्शल कानून लागू करें? हम प्रेस या राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों का मुंह कैसे बंद कर दें? क्या हम कहते हैं कि कोई भी मिस्टर ए या मिस्टर बी के खिलाफ नहीं बोलेगा’।

Also Read: तीसरे चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस और विपक्ष गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया : PM मोदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.