Ram Mandir: अरविंद केजरीवाल बोले- नहीं मिला निमंत्रण, 22 जनवरी के बाद सपरिवार जाऊंगा अयोध्या

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में विपक्ष निमंत्रण ना मिलने से नाराजगी जाहिर कर रहा है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उन्हें कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है।

अरविंद केजरीवल ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की तरफ से एक पत्र मिला है। लेकिन मुझे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर निजी निमंत्रण भी भेजा जाएगा। जो अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे।

उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर की राजनीति से जुड़े सवाल पर कहा कि मेरे ख्याल से मंदिर तो भावना की बात है। अपने धर्म के हिसाब से सबका अपना अपना विश्वास है। वह तो भावना भक्ति की बात है उसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि 22 जनवरी को श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इससे पहले 16 जनवरी के राम लला की पुरानी और नई दोनों मूर्तियां नए राम मंदिर में स्थापित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, भगवान राम की मूर्ति का नेत्र आवरण 22 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा खोला जाएगा।

Also Read : हरियाणा के पूर्व CM भूपेन्द्र हुड्डा से ईडी की टीम कर रही पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.