अरविंद केजरीवाल की जेल में बिगड़ी तबीयत, शुगर लेवल फिर से बढ़ा

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है, जहां तिहाड़ जेल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में शुगर लेवल बिगड़ा हुआ बताया गया है। बता दें उनका शुगर लेवल फास्टिंग में 160 बताया गया है जबकि नॉर्मल ब्लड शुगर फास्टिंग में 70 होता है।

जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल को डायबिटीज की समस्या है, इसे देखते हुए उनके स्वास्थ्य पर जेल के चिकित्सकों का पूरा ध्यान है। ब्लड शुगर का लेवल कम या अधिक न हो, इसके लिए चिकित्सक समय-समय पर जाकर उनका हाल ले रहे हैं।

जरूरत पड़ने पर इसकी जांच भी हो रही है। मालूम हो कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल को ईडी ने रिमांड खत्म होने पर सोमवार यानी एक अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा। जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में हैं।

Also Read : Punjab News : नवरात्री में कुट्टू का आटा खाकर कई लोग हुए बीमार, 100 से ज्यादा लोगों की बिगड़ गयी तबियत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.