अतीक-अशरफ हत्याकांड: STF 21 पुलिसकर्मियों समेत इन लोगों से करेगी पूछताछ

Sandesh Wahak Digital Desk: माफिया अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब एसटीएफ इस मामले में 21 पुलिसकर्मियों और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है। बताया जा रहा है कि आज से पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड मामले में STF काफी समय से जांच कर रही है। इसी के चलते अब एसटीएफ आज से इस हत्याकांड से जुड़े कई अहम लोगों से पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ 21 पुलिसकर्मियों, पोस्टमार्टम करने वाले 4 डॉक्टरों और सेक्टर मजिस्ट्रेट से पूछताछ करेगी।

इसके साथ ही मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के 15 कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान 35 आम लोगों को भी बुलाया जाएगा। बता दें कि एसटीएफ को दो हफ्तों में जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करनी होगी।

प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय तीन हत्यारों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। हमलावरों ने अतीक-अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हमलावर के गले में आईडी कार्ड लटका हुआ था। हमलावर कथित तौर पर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे।

 

Also Read: गैंगस्टर मामले में अफजाल को 4 साल की सजा, सांसदी जाना तय

Get real time updates directly on you device, subscribe now.