AU Small फाइनेंस बैंक को विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार की मिली अनुमति

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ( AU Small Finance Bank) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार की अनुमति मिल गई है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार की अनुमति मिल गई है। बैंक ने बुधवार को दी गई एक नियामकीय सूचना में कहा कि आरबीआई ने 19 अप्रैल, 2023 को जारी अपने पत्र में विदेशी मुद्रा विनिमय के अधिकृत वितरक श्रेणी- प्रथम के तौर पर काम करने का लाइसेंस दे दिया है। इसके मुताबिक, आरबीआई से मिली यह अनुमति इस संबंध में लागू नियमों के अनुपालन पर निर्भर करेगी।

रिजर्व बैंक ने हाल में संजय अग्रवाल को इस लघु वित्त बैंक का तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए दोबारा प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने को मंजूरी दी थी। यह नियुक्ति 19 अप्रैल, 2023 से 18 अप्रैल, 2026 तक के लिए प्रभावी होगी।

इसके अलावा, यह कहा गया कि नियामक ने उत्तम टिबरेवाल की तीन साल की अवधि के लिए पूर्णकालिक निदेशक के रूप में फिर से नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है।

अन्य खबर- शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट

वहीं घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 159.21 अंक के नुकसान में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और कुछ बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 159.21 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,567.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 274.29 अंक तक लुढ़क गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.40 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,618.75 अंक पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजार में 13 अप्रैल तक रिकॉर्ड नौ दिन की तेजी के बाद ‘करेक्शन’ आया है। इन नौ दिन में निफ्टी 5.7 प्रतिशत और सेंसेक्स 4.73 प्रतिशत मजबूत हुआ था।

Also Read: America 2022-23 में बना भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार,…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.