10 हज़ार कर्मचारियों की छंटनी करेगा META, 11 हज़ार को पहले भी निकाल चूका है

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा (META) 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी. ये छंटनी मई महीने से शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के टॉप ऑफिशियल्स ने मैनेजमेंट को नौकरी में कटौती की घोषणा करने की जानकारी दे दी है. मेटा में छंटनी का ये दूसरा राउंड है.
मेटा ने पहले राउंड में 11 हजार कर्मचारियों को निकाला था, जो पूरी वर्कफोर्स का 13% था. कंपनी के 18 साल के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी हुई थी. कर्मचारियों को निकालने का ऐलान कंपनी के ष्टश्वह्र मार्क जुकरबर्ग ने किया था. उन्होंने इसकी वजह गलत फैसलों से रेवेन्यू में आई गिरावट को बताया था.

5 हजार पोस्ट खाली रखी जाएंगी

जुकरबर्ग ने पिछले महीने ही छंटनी के संकेत दे दिए था. उन्होंने कहा था 10,000 लोगों को नौकरी से निकालने के बाद कंपनी में 5 हजार पोस्ट खाली रखी जाएंगी. जुकरबर्ग ने ये भी कहा था कि कंपनी की कमाई में गिरावट के लिए अमेरिका में बढ़ी ब्याज दरें और दुनिया में बढ़ी अस्थिरता जिम्मेदार हैं.

सितंबर 2022 के अंत तक मेटा में 87,314 कर्मचारी थे. मेटा वर्तमान में वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित दुनिया के कुछ सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मालिक है. हालांकि कंपनी मेटावर्स पर अपना खर्च बढ़ा रही है. मेटावर्स एक आभासी दुनिया है जहां यूजर अपने खुद के अवतार बना सकते हैं.

टेक कंपनियों में छंटनी को दौर

मेटा (META) ही नहीं दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने इस साल बड़े लेवल पर छंटनी की है. अमेजन ने 2023 में अब तक 27 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. मेटा ने इस साल अब तक 11 हजार लोगों को निकाला है और 10 हजार को मई में निकालेगी. इनके अलावा अल्फाबेट 12 हजार और माइक्रोसॉफ्ट 10 हजार को निकाल चुकी हैं.

 

Also Read: IMF प्रमुख ने की भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ, कहा ‘बेहद मजबूत इकोनॉमी’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.