Ayodhya Ram Mandir : 1 लाख रुपये पहुंचा रूम का किराया, होटल बुकिंग का टूटा रिकार्ड!

Ayodhya Ram Mandir : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी अब आ गई है। 7 हजार से ज्यादा VIP इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे। जबकि उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

ऐसे में अगर आप भी अयोध्या जाने की सोच रहे हैं,तो बता दें कि यहां के लगभग सभी होटल पूरी तरह से बुक हैं। जिन होटलों में अभी भी उद्घाटन की तारीख के लिए कमरे उपलब्ध हैं, उनकी कीमतों में पहले के मुकाबले भारी बढ़ोत्तरी बताई जा रही है। जब से राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय हुई है, तभी से अयोध्या में होटल रूम के किराए में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई है।

इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में दावा किया जा है कि अयोध्या में होटल, धर्मशाला-गेस्टहाउस की कीमतें 1 लाख रुपये तक पहुंच गई हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि ऑनलाइन साइट पर बुकिंग के लिए कोई होटल उपलब्ध नहीं है। जिन होटलों में रुप उपलब्ध बताए जा रहे हैं, उनका किराया सामान्य से पांच गुना तक बढ़ गया है।

वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि ‘पार्क इन रेडिसन के टॉप रूम की कीमत 1 लाख रुपये है। जिस तरह रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। उसको देखते हुए ट्रस्ट की ओर से धर्मशाला और अन्य सुविधाएं विकसित किए जाने की जरुरत है।

Also Read : Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी हुई सील, अब बिना पास नहीं मिलेगी एंट्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.