Ayodhya Ram Mandir : तीन नए पथों का होगा निर्माण, इस वजह से लिया गया फैसला

Ayodhya Ram Mandir : यूपी के अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ आ रही है, जहां 22 जनवरी से अब तक 45 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन कर लिए हैं। इसके साथ ही हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर भारी भीड़ को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत 3 नए पथ बनाए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए योगी सरकार अब अयोध्या में तीन और नए पथ बनाने जा रही है। बता दें पहला पथ लक्ष्मण पथ होगा, जो 6.70 किलोमीटर का होगा। लक्ष्मण पथ गुप्तार घाट से राजघाट तक बनेगा और ये फोर लेन होगा। वहीं दूसरा पथ अवध आगमन पथ होगा, जो 0.30 किलोमीटर का होगा।

तीसरा पथ क्षीर सागर पथ होगा, जो 0.400 किलोमीटर लंबा होगा। आपको बता दें अयोध्या में योगी सरकार पहले से ही राम मंदिर जाने के लिए राम पथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और धर्मपथ बनवा चुकी है लेकिन राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या की वजह से ये पथ कम पड़ रहे हैं।

वहीं अयोध्या की सड़कों पर भारी भीड़ है, जहां सरकार को उम्मीद है कि लक्ष्मण पथ,अवध आगमन पथ और क्षीर सागर पथ बन जाने के बाद श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन में और आसानी होगी।

Also Read : अखिलेश को छोड़ किसी और रहनुमा की तलाश में मुसलमान : सलीम शेरवानी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.