Bengaluru Perfume Factory Fire : आग लगने से 3 मजदूर जिंदा जले, पांच घायल

Bengaluru Factory Fire : बेंगलुरु के दक्षिण तालुक के रामसंद्रा में एक परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगने की घटना में तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए हैं। इसके साथ ही तीन मजदूर आग की चपेट में आ गए और जिंदा जल गए और कुछ अन्य के फंसे होने की आशंका है। वहीं फिलहाल बचाव कार्य जारी है, जहां दमकलकर्मी आग बुझा रहे हैं।

वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल अल्लाबक्शा, अफरोज, रियाज, सादिक, इमरान को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तीनों मृतकों के शवों को आरआर नगर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया है।

बता दें कि शनिवार को तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 10 लोगों की मौत हुई थी, जिसके पहले मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 13 लोगों की मौत हुई थी। वहीं अग्निकांड को लेकर कुंबलघोडु पुलिस की जांच जारी है और खाली शेड में परफ्यूम केमिकल भरने का काम किया जा रहा था, जानकारी है कि कुल 8 कर्मी केमिकल भरने का काम कर रहे थे।

वहीं आशंका है कि भराई के दौरान विस्फोट होने से पूरे घर में आग लग गयी, जहां अग्निकांड में 1 बाइक, 1 कार और एक ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और आग की भीषणता के कारण आसपास के घरों का सामान भी जल गया।

Also Read : झारखंड : सीएम ने जाति आधारित सर्वेक्षण को दी हरी झंडी, इस दिन से शुरू हो सकता है सर्वे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.