आदिपुरुष विवाद पर बाबा बागेश्वर ने मेकर्स की लगा दी क्लास, सुनाई खरी खोटी

आदिपुरुष की रिलीज के बाद जिस तरह के विवाद हुए हैं वो किसी से छिपा नहीं हैं और अब बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी राय साझा की है और वो काफी नाराज हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: आदिपुरुष की रिलीज के बाद जिस तरह के विवाद हुए हैं वो किसी से छिपा नहीं हैं और अब बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी राय साझा की है और वो काफी नाराज हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस दौरान कहा है कि हनुमान जी उन मेकर्स को थोड़ी सद्बुद्धि दें।

नेपाल की अदालत ने Adipurush से हटाया प्रतिबंध, मेयर शाह अपनी बात पर अड़े

बागेश्वर बाबा ने ये भी कहा है कि उन्होने पूरी आदिपुरुष फिल्म (Adipurush Film) तो नहीं देखी है लेकिन किसी के द्वारा ये जरूर सुना है कि इसमें काफी निम्न स्तर के संवाद बोले गए हैं। इसके अलावा धीरेंद्र ने कहा कि जिस तरह से हनुमान जी को दिखाया गया है उससे खुद वीर बजरंगी ही उनको बचाएं। नकल करनी चाहिए लेकिन नकल भी अच्छी तरह से होनी चाहिए।

बागेश्वर वाले बाबा की आदिपुरुष मेकर्स पर ये टिप्पणी खबरों का हिस्सा है और इस वक्त वो जो कुछ भी कह देते हैं वो खबरों में आ जाता है। लगातार बागेश्वर वाले बाबा हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं और लोग उनके समर्थन में भी बोल रहे हैं।

गौरतलब है जब से आदिपुरुष थिएटर्स में रिलीज हुई थी तभी से विवादों में घिर गई थी देश में आधे से ज्यादा लोगों ने फिल्म की कहानी और इसमें दिखाई गए विजुअल्स और डायलॉग्स पर आपत्ति जताई थी साथ ही लोगों ने फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर को सोशल मीडिया पर उनके लिखे गए संवादों के लिए बुरी तरह से ट्रोल भी कर दिया थाफिल्म को लेकर बढ़ते बवाल को देखते हुए मेकर्स ने इसमें बदलाव की घोषणा की और फिल्म से सारे विवादित संवाद बदल दिए। हालांकि अभी लोग संतुष्ट नहीं हैं।

Also Read: प्रोजेक्ट के में कमल हासन की हुई एंट्री, निभायेंगे दमदार भूमिका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.