नेपाल की अदालत ने Adipurush से हटाया प्रतिबंध, मेयर शाह अपनी बात पर अड़े

नेपाल की एक अदालत ने प्रभास अभिनीत आदिपुरुष (Adipurush) समेत हिंदी फिल्मों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया और अधिकारियों से कहा कि वे देश के सेंसर बोर्ड द्वारा पारित किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग न रोकें।

Sandesh Wahak Digital Desk: नेपाल की एक अदालत ने प्रभास अभिनीत आदिपुरुष (Adipurush) समेत हिंदी फिल्मों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया और अधिकारियों से कहा कि वे देश के सेंसर बोर्ड द्वारा पारित किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग न रोकें। पाटन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश धीर बहादुर चंद की एकल पीठ ने एक अल्पकालिक आदेश जारी कर कहा कि सेंसर बोर्ड से अनुमति प्राप्त करने वाली फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं रोकी जानी चाहिए।

दरअसल, फिल्म आदिपुरुष के एक संवाद (dialogues of movie adipurush) में सीता का उल्लेख भारत की बेटी के रूप में किया गया है, जिसके कारण सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसकी घोषणा काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने की थी।

वहीं अदालत के आदेश के बाद काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने कहा कि वह किसी भी सजा का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि मामला नेपाल की संप्रभुता और स्वतंत्रता से संबंधित है।

दूसरे हफ्ते में ठंडी पड़ी Adipurush

शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आने लगी हैं। अनुमान कहते हैं कि ‘आदिपुरुष’ का दूसरा हफ्ता बहुत फीके नोट पर शुरू हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार ‘आदिपुरुष’ के हिंदी वर्जन ने 8वें दिन 1.40 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया है। शुक्रवार को फिल्म का टोटल इंडिया कलेक्शन 3 करोड़ से थोड़ा ही ज्यादा होने का अनुमान है।

‘जरा हटके जरा बचके’ ने की बेहतर कमाई

वहीं सिर्फ हिंदी फिल्मों की बात करें तो अनुमान कहते हैं कि विक्की की फिल्म ने शुक्रवार को ‘आदिपुरुष’ से बेहतर कमाई की है। फाइनल आंकड़े आने के बाद दोनों फिल्मों के कलेक्शन थोड़े ऊपर-नीचे हो सकते हैं। लेकिन फिर भी इतना तय है कि इस शुक्रवार ‘जरा हटके जरा बचके’ का कलेक्शन ‘आदिपुरुष’ के लगभग बराबर ही है।

Also Read: Kiara Advani ने अपनी सिजलिंग अदाओं से बरपाया कहर, दिए किलर पोज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.