Bahraich News: पूर्व छात्रनेता और सामाजिक कार्यकर्त्ता के साथ पुलिस कर्मियों ने की बदसलूकी, डीएम-एसपी से लगायी न्याय की गुहार

Bahraich Crime News: मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद का है, जहाँ नजमुल हसन नदवी (सामाजिक कार्यकर्ता व प्रापर्टी डीलर) अपने छोटे भाई डाक्टर फैजुल हसन (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष-अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) के साथ 6 अक्टूबर को रात एक बजे अपने ससुराल बहराइच से साले की बारात से होकर अपने गाँव पचम्भा (थाना कैसरगंज) वापस लौट रहे थे। इसी बीच जमापुर चौराहा व भाखौरा गांव से पहले आम की बाग के पास सुनसान रास्ते में अचानक चार लोग पुलिस की वर्दी में आये और इनकी गाड़ी के बीच में अपनी गाड़ी खड़ी करके इनको रोक लिया।

 

प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ित
प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ित

 

इसी दौरान चार पुलिस वाले इनकी गाड़ी की तरफ आये और गाड़ी से बाहर निकलने का इशारा किया, जिसमें दो कांस्टेबल की वर्दी में एक दीवान की वर्दी में और एक पुलिसकर्मी टू स्टार में थे, उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा कि हम गंडारा चौकी प्रभारी हैं और यह मेरा स्टाफ है। दूसरी ओर पुलिस द्वारा इस तरह से सुनसान रास्ते में गाड़ी रोकने से दोनों भाई अचंभे में थे, दोनों भाइयों ने भी अपना परिचय पुलिसकर्मियों को दिया।

प्रार्थना पत्र
प्रार्थना पत्र

इसी दौरान बातचीत में उन्होंने इतनी रात सफर करने का वाजिब कारण भी बतलाया। वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों भाइयों से गाड़ी की चेकिंग करने को कहा, जिस पर उन्होंने पुलिस कर्मियों से इसका कारण जानना चाहा। इतना पूछने पर ही पुलिसकर्मी गाली-गलौज पर उतर आये और कार की सघन तलाशी ली।

 

प्रार्थना पत्र
प्रार्थना पत्र

इस दौरान वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि इतनी रात में चलने पर हमें जानकारी देनी होगी, इसके साथ ही काफी अपमानजनक बातें दोनों भाइयों को कही। इसके बाबत जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता नजमुल हसन नदवी ने कहा कि रात्रि में हमने पुलिस कर्मियों से सघन तलाशी का बस कारण जानना चाहा था क्योंकि इस दौरान न ही कोई इलेक्शन चल रहे थे न ही कोई ऊपर से कोई सरकारी आदेश था।

इतना पूछने पर ही पुलिसकर्मी अभद्रता पर उतर आये और हम दोनों भाइयों के साथ बदसलूकी की। पुलिसकर्मी शराब पिए हुए थे क्योंकि उनके मुँह से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी। आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमने इस घटना की जानकारी डीएम, एसपी और क्षेत्राधिकारी की दी है और गंडारा चौकी प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।

Also Read: UP Law and Order: यूपी पुलिस का नया प्रयाेग, ऑफिसर देख सकेंगे लाइव ऑपरेशन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.