Bajaj अब भारत में बेचेगी Triumph Bike, दोनों कंपनियों के बीच हुआ समझौता

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। ब्रिटिश बाइक विनिर्माता ट्रायम्फ (Triumph Bike) ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में अपना बिक्री और विपणन परिचालन बजाज (Bajaj) ऑटो लिमिटेड को सौंप दिया है।

ट्रायम्फ (Triumph Bike) और बजाज (Bajaj) ऑटो ने बताया कि परिचालन हस्तांतरण का काम पूरा हो चुका है। दोनों कंपनियां इस साल के अंत में संयुक्त रूप से विकसित मझोले आकार की बाइक भी पेश करेंगी।

दोनों कंपनियों ने 2020 में रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी, जिसके तहत उन्होंने मझोले आकार की ट्रायम्फ मोटरसाइकिल को बनाने के लिए सहयोग करने की योजना बनाई है।

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने बयान में कहा कि इस साझेदारी से ट्रायम्फ को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।

बयान में कहा गया कि साझेदारी के तहत मौजूदा 15 ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Bike) डीलरशिप का प्रबंधन बजाज ऑटो द्वारा किया जाएगा। हालांकि, ब्रांड अलग बना रहेगा और यह ट्रायम्फ के वैश्विक मानकों के अनुरूप काम करना जारी रखेगा।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी पॉल स्ट्राउड ने कहा कि ‘यह ट्रायम्फ के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी है जो बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है’।

Also Read :- French Alps में भारी हिमस्खलन, दो माउंटेन गाइड सहित छह की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.