G20 Summit के बाद भी जारी रहेगा सौंदर्यीकरण, फव्वारों और मूर्तियों का रखरखाव करेगी एजेंसी

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी मर्लेना ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में जी20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान निर्मित फव्वारों, मूर्तियों और अन्य कृतियों को सुरक्षित रखने के लिए एक प्रबंधन एजेंसी को काम पर रखा जाएगा तथा शहर के अन्य हिस्सों में भी सौंदर्यीकरण का काम जारी रहेगा।

कैबिनेट मंत्री आतिशी मर्लेना
कैबिनेट मंत्री आतिशी मर्लेना

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की प्रभारी मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में किए जाने वाले सौंदर्यीकरण कार्यों के संबंध में सोमवार सुबह एक बैठक की। उन्होंने कहा कि ‘कल से पीडब्ल्यूडी अधिकारी यह देखने के लिए मैदान पर होंगे कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सजाए संवारे गए क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो।’

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए बनाए गए फव्वारों, मूर्तियों और अन्य कृतियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में पूछे जाने पर आतिशी ने कहा कि ‘हम शिखर सम्मेलन के लिए स्थापित मूर्तियों और फव्वारों की सुरक्षा के लिए एक रखरखाव एजेंसी को नियुक्त करेंगे।’

G20 Summit Delhi

आतिशी के मुताबिक, दिल्ली के लोगों का कहना है कि शहर का सौंदर्यीकरण जारी रहे और उन्होंने सोमवार को इसे लेकर एक बैठक भी की। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि ‘हम दिल्ली की जनता से वादा करते हैं कि सौंदर्यीकरण की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मेकैनिकल रोड स्वीपिंग और रोड वॉशिंग का काम व्यवस्थित तरीके से चल रहा था। एमसीडी द्वारा यह अब भी जारी रहेगा।’

उन्होंने कहा कि ‘अगर जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय राजधानी को साफ-सुथरा रखने के लिए अतिरिक्त मशीनें खरीदने में दिल्ली सरकार उनका सहयोग करेगी। हम एक दिन भी इंतज़ार नहीं करेंगे। मैंने आज (सोमवार) सुबह एक समीक्षा बैठक बुलाई। कल से, मैं उन क्षेत्रों की समीक्षा करने के लिए उन स्थानों पर मौजूद रहूंगी, जहां सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्य किये जाएंगे।’

G20 Summit Delhi

आतिशी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधीन 1,400 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं और वे उन पर सजावटी बागवानी सहित सौंदर्यीकरण का काम करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.