Greater Noida: आबकारी विभाग ने आधी रात को रेस्तरां में मारा छापा, चार कर्मचारी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: गौतमबुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस मॉल में स्थित एक रेस्तरां पर छापा मारकर आबकारी विभाग ने चार कर्मचारियों को कथित तौर पर उस शराब को परोसने के लिए सोमवार को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी बिक्री हरियाणा में की जानी थी। गौतमबुद्ध नगर में तैनात आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी सोमवार को दी।

Greater Noida Crime

गुप्त सूचना पर आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की अगुवाई में एक टीम ने आधी रात को छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि चारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश आबकारी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रेस्तरां के निदेशक मनेश पटेल के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Greater Noida Crime

आबकारी विभाग ने हरियाणा प्रांत में बेचने के लिए बनाई गई करीब 233 बोतल शराब बरामद की है। गौतमबुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग को सूचना मिली कि वेनिस मॉल में ‘फाइव आयरन गोल्फ’ नामक रेस्तरां में अवैध रूप से हरियाणा में बिक्री के लिए बनी शराब परोसी जा रही है।

श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने वहां पर छापा मारा और मौके से सुमन मंडल, बनी राऊत, राहुल और तीर्थंकर को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके से हरियाणा में बिक्री के लिए बनी 233 बोतल मदिरा बरामद की गई है।

 

Also Read: Agra Crime: ‘मुंह खोला तो श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े करके…’ तलाकशुदा महिला को बंधक बनाकर किया बलात्कार, दो बार कराया गर्भपात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.