बेन स्टोक्स ने वापस लिया अपना संन्यास, वर्ल्डकप के लिए इंग्लैण्ड टीम का हुआ ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर इंग्लैण्ड के स्पोर्ट्स जगत से सामने आ रही है, जहाँ बेन स्टोक्स ने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया है। बता दें 18 जुलाई 2022 को स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया था, लेकिन 13 महीनों के बाद फिर से उन्होंने वनडे क्रिकेट में वापसी हो गई है। वहीं ऐसा तब हुआ है जब इंग्लैंड की टीम 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी।

बता दें साल 2019 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में बेन स्टोक्स का बहुत बड़ा योगदान रहा था, जहाँ न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने मैच विनिंग 84 रनों की पारी खेली थी। बता दें इंग्लैंड क्रिकेट ने बुधवार दोपहर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे व टी20 सीरीज का स्क्वाड जारी किया।

जिसमें वनडे के स्क्वाड में एक नाम था चौंकाने वाला बेन स्टोक्स का, जहाँ उन्होंने अपने रिटायरमेंट से यानी वापसी कर ली है। इसके साथ ही हाल ही में एशेज से पहले मोईन अली ने टेस्ट से रिटायरमेंट वापस लिया था लेकिन एशेज के बाद दोबारा उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया।

यह है नयी इंग्लैंड की टीम-

वनडे: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

टी20: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, डेविड मलान, आदिल रशीद, जोश टंग, जॉन टर्नर, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, ल्यूक वुड, विल जैक्स।

Also Read: एशिया कप से पहले पाकिस्तान के इस स्टार तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, पाक को लगा झटका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.