Lok Sabha Election 2024: अनुप्रिया पटेल की राजा भैया पर तल्ख़ टिप्पणी, कहा- ‘राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से पैदा नहीं होते…’

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजियों का दौर अपने चरम पर है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल का एक बयान चर्चा में बना हुआ है. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Lok Sabha Election 2024

आपको बता दें कि अनुप्रिया पटेल इस बार फिर से मिर्जापुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया द्वारा बीजेपी को समर्थन नहीं देने के बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है.

Lok Sabha Election 2024

अनुप्रिया पटेल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से पैदा नहीं होता है. अब राजा ईवीएम की बटन से पैदा होता है. स्वघोषित राजाओं को लगता है कुंडा उनकी जागीर, उनके भ्रम को तोड़ने का आपके पास अब बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि इस बार ईवीएम का बटन दबाने जाएंगे तो याद रखिएगा कि केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है.

किसी को समर्थन नहीं देने का ऐलान

गौरतलब है कि बीते दिनों राजा भैया की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद बीजेपी को समर्थन देने के संकेत मिले थे. लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए किसी भी दल को समर्थन नहीं देने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

Lok Sabha Election 2024

बता दें कि सूत्रों की दावा है कि उनके ज्यादातर समर्थक समाजवादी पार्टी का साथ दे रहे हैं. राजा भैया ने अपने बयान में कहा था कि हमारे समर्थक जिसको चाहें अपने मन से वोट कर सकते हैं. हालांकि, उनके ऐलान के बाद से सियासी बयानबाजी जारी है.

जानकारों की मानें तो राजा भैया का प्रतापगढ़, कौशांबी और इलाहाबाद सीट पर असर रहता है. यह तीनों की सीटों पर बीते चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

Also Read: ‘प्रधानमंत्री जी जेल का खेल…’, अरविंद केजरीवाल बोले- कल AAP नेताओं संग जाऊंगा बीजेपी हेडक्वार्टर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.