PPF अकाउंट के मैच्योर होने पर मिलते हैं बेहतरीन ऑप्शन,जानिए इनके बारे में

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ निवेश के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर स्कीम्स में से एक है, जिसका मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) 15 साल का होता है। ऐसे में आप 15 साल होने के बाद अपना पूरा पैसा निकालकर पीपीएफ अकाउंट को बंद कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको उस समय पैसे की जरूरत नहीं है तो आप अकाउंट को आगे भी बढ़वा सकते हैं।

बता दें कि पीपीएफ अकाउंट के मैच्योर होने पर आपके पास 3 ऑप्शन होते हैं। आप आपे हिसाब से इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं। बता दें किपीपीएफ अकाउंट के मैच्योर होने पर अकाउंट बंद करके आप पूरा पैसा निकाल सकते हैं, इसके साथ ही पूरी राशि को अपने बचत खाते में ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में फॉर्म जमा करना होगा।

बात करें अब अगर दूसरे ऑप्शन की तो खाते के मैच्योर के बाद आप अपना अकाउंट 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट बढ़ाने के लिए आपको पीपीएफ अकाउंट के मैच्योर होने के 1 साल के अंदर फॉर्म जमा करना होगा। इसके लिए मैच्योरिटी पूरा होने के एक साल पहले ही अर्जी देनी होगी। इसके साथ ही 5 सालों के दौरान जरूरत पड़ने पर आप पैसा निकाल भी सकते हैं।

बता दें कि पीपीएफ अकाउंट मैच्योर होने के बाद भी एक्टिव रहता है, यदि आप ऊपर वाला ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो अपने आप आपकी पीपीएफ मैच्योरिटी (Maturity) तारीख 5 सालों के लिए बढ़ जाती है। लिए आपको जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में आपका अकाउंट है वहां आपको किसी तरह का योगदान करने की जरूरत भी नहीं रहेगी और आपको ब्याज मिलता रहता है।

दूसरे या इस ऑप्शन को चुनने पर आप कितने भी सालों के लिए पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं। मौजूदा समय में पीपीएफ अकाउंट पर इस समय 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है, इस स्कीम के जरिए अगर आप हर महीने 1 हजार रुपए निवेश करते हैं तो आपको 15 साल बाद 3 लाख 18 हजार रुपए मिल जायेंगे।

Also Read: GST ट्रेडर्स को जल्द तोहफा देगी सरकार, यह मिलेगा लाभ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.