Bharat jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता को दिया कुत्ते की प्लेट से उठाकर बिस्किट, बीजेपी नेता ने शेयर किया वीडिया

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल गांधी कुत्ते की प्लेट से बिस्किट उठाकर पार्टी नेता का देते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय से एक्स पर शेयर किया है।

बीजेपी की आईटी जेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहां राहुल गांधी अपनी में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं। कुत्ते ने जब बिस्किट नहीं खाया तो राहुल गांधी ने वही बिस्किट पार्टी कार्यकर्ता को दे दिया। जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह व्यवहार करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वभाविक है।’ हालांकि संदेश वाहक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहाँ राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया।

 बीजेपी ने की राहुल गांधी की आलोचना

तो वहीं बीजेपी नेता पल्लवी सीटी ने भी इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की। अपनी पोस्ट में लिखा ‘अब शहजादे ने कुत्ते द्वारा खारिज किए बिस्किट एक पार्टी कार्यकर्ता को दिए। पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं की ये इतनी इज्जत करते हैं।

पल्लवी के पोस्ट पर असम सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पूरा गांधी परिवार मुझे वो बिस्किट नहीं खिला सका। मैं एक गौरवशाली असमिया और भारतीय हूं। मैंने बिस्किट खाने से मना कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।’

आपको बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल से शुरू हुई थी। फिलहाल यह यात्रा झारखंड में है और अगले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ जाएगी। भाजपा नेताओं द्वारा साझा की जा रही वीडियो भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की ही बतायी जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.