Bharat Tex-2024: पीएम मोदी आज करेंगे भारत टेक्स-2024 का उद्घाटन, 100 से अधिक देशों के पैनलिस्ट होंगे शामिल

Bharat Tex – 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक वस्त्र कार्यक्रमों में से एक ‘भारत टेक्स-2024’ (Bharat Tex – 2024) का उद्घाटन करेंगे। भारत टेक्स-2024 का आयोजन सोमवार से बृहस्पतिवार तक होगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी एक बयान में बताया गया कि प्रधानमंत्री के ‘5एफ विजन’ से प्रेरणा लेते हुए इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

दरअसल, चार दिवसीय कार्यक्रम में 65 से अधिक ज्ञान सत्र होंगे। जिसमें 100 से अधिक वैश्विक पैनलिस्ट इस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें स्थिरता और गोलाकारता पर समर्पित मंडप भी होंगे। एक ‘इंडी हाट’; भारतीय कपड़ा विरासत, स्थिरता और वैश्विक डिजाइन जैसे विविध विषयों पर फैशन प्रस्तुतियां होंगी।

100 से अधिक देश बनेंगे हिस्सा

भारत टेक्स – 2024 (Bharat Tex – 2024) में बुनकरों, कारीगरों और कपड़ा श्रमिकों के अलावा नीति निर्माताओं और वैश्विक सीईओ, 3,500 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा देशों के 40,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों की भागीदारी की उम्मीद जताई जा रही है।

इस इवेंट के दौरान 50 से ज्यादा घोषणाओं और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। इससे कपड़ा क्षेत्र में निवेश और व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा और निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Also Read: Gyanvapi Case : व्यास जी के तहखाने में पूजा होगी या नहीं? इलाहाबाद हाईकोर्ट कल…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.