Bharti Hexacom IPO : अगले हफ्ते ओपन होगा यह आईपीओ, जानिए इससे जुड़ी डिटेल्स

Bharti Hexacom IPO : भारतीय एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते आएगा, जहां रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बोली लगा सकेंगे।

वहीं 12 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट किये जायेंगे, इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹4,275 करोड़ इकठ्ठा करना चाहती है। दूसरी ओर यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹4,275 करोड़ के 75,000,000 शेयर दे रहे हैं।

इतना कर सकते हैं निवेश | Bharti Hexacom IPO Details

दूसरी ओर इस आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 26 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। वहीं कंपनी ने आईपीओ का प्राइज बैंड ₹542-₹570 प्रति शेयर तय किया है। ऐसे में यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹570 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ₹14,820 निवेश करने होंगे। इसके साथ ही रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 338 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, इसके लिए आपको ₹192,660 इन्वेस्ट करने होंगे।

यह काम करती है कंपनी

यह आईपीओ ओपन होने के पहले ही कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 6.49% यानी ₹37 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अपर प्राइस बैंड ₹570 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹607 पर हो सकती है। आपको बता दें 1995 में स्थापित हुई भारती हेक्साकॉम लिमिटेड टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध कराती है,जहां कंपनी राजस्थान और मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा सहित अन्य राज्यों में अपनी सर्विस प्रदान करती है।

Also Read : Reliance Adani Deal : पहली बार साथ नजर आयेंगे अंबानी और अडानी, इस डील की हुई घोषणा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.